रोडवेज ! आज से आरम्भ होगी गाजीपुर लखनऊ की एसी बस सेवा

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),23 अप्रैल 2019। यात्रियों के आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने हेतु गाजीपुर से राजधानी लखनऊ के लिए आज शाम से एसी बस सेवा आरम्भ हो रही है। जिले में दिन भर अपने कार्यों को पूरा करने के बाद लोग रात में इससे सफर कर सबेरे लखनऊ में होंगे और फिर वहां दिनभर अपने कार्यों को अंजाम देने के बाद शाम को वहां से उसी बस से वापस गाजीपुर आ सकेंगे।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा आज से गाजीपुर से लखनऊ के लिए जनरथ एसी बस की सीधी सेवा शुरू की जा रही है। यह एसी बस गाजीपुर और लखनऊ के आलमबाग डिपो अर्थात दोनों तरफ से शाम 7 बजे अपने गंतव्य को रवाना होगी। गाजीपुर से चली बस लखनऊ के आलमबाग होकर कानपुर तक जाएगी। गाजीपुर से कानपुर तक 470 किमी की दूरी का एक यात्री को किराया 621 रुपये तथा गाजीपुर से आलमबाग (लखनऊ) के 384 किमी की दूरी का एक यात्री का किराया 502 रुपये होगा।
गाजीपुर से चलने वाली जनरथ एसी बस आलमबाग (लखनऊ)होकर सबेरे 4:40 बजे कानपुर पहुंचेगी, जबकि आलमबाग से गाजीपुर के लिए चली बस रात 2:30 बजे गाजीपुर पहुंचेगी।

Visits: 128

Leave a Reply