राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज की टीम ने किया शिल्ड पर कब्जा

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),23 अप्रैल 2019। जमानियां क्षेत्र के करहिया में स्व. रामधीरज सिंह की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय “माँ कामाख्या राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता” के फाइनल मुकाबले में प्रयागराज की प्रतिष्ठित टीम ने अपनी प्रतिद्वन्दी मशहुर टीम युवा क्लब शेरपुर को मात देते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। तीन राउंड के मैच में प्रयागराज टीम ने 20-25, 25-21 और 25-23 से दो सेट जीतकर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया। रविवार से आरम्भ हुई डे नाईट की इस प्रतियोगिता में यूपी, बिहार सहित प्रान्तों की कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार की रात में आजमगढ़ व युवाराजपुर की टीम में जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें आजमगढ़ की टीम ने ने युवाराजपुर टीम को 25-18, 25-20 से मात दी। इसी तरह मेजबान टीम करहिया और ताड़ीघाट टीम के बीच हुए मुकाबले में ताड़ीघाट ने 25-18, 25-19 से मेजबान टीम करहिया को हराया।
प्रतियोगिता में शेरपुर टीम के प्रियेश राय को बेस्ट लिब्रो खिलाड़ी, प्रयागराज टीम के अंकित त्रिपाठी को बेस्ट अटैकर और अनूप राय को बेस्ट प्लेयर चुना गया। प्रतियोगिता में विस्कोरर के रुप में अमन सिंह व संदीप और निर्णायक के रुप में पारस नाथ सिंह, शिवाजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान करहिया शिवशंकर सिंह द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में धर्मराज सिंह, तेज नरायण सिंह, अमन सिंह , संदीप, आकाश सिंह, बूटन, अवनीश,कुँवर मनीष सिंह, विशाल सिंह लाला, रुद्र प्रताप सिंह रजत, पारस नाथ सिंह, शिवाजीत सिंह, अतुल प्रताप सिंह, राकेश सिंह, घनश्याम सिंह, नंद जी सिंह, नईम अंसारी, बृजेश सिंह विक्की, राहुल सिंह व हरिओम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आभार ज्ञापन आयोजक अवनीश सिंह ने किया।

Visits: 38

Leave a Reply