मनोज सिन्हा ने गाजीपुर के विकास को दी नयी उड़ान

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 29 मार्च 2019।गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मसूदपुर, पक्खनपूर नागौर, माहुरसा,मंगारी, सेमरौल और ईशोपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनता को सम्बोधित करते हुए जिले के सांसद व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आप लोगों ने जिस उद्देश्य को लेकर वर्ष 2014 के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया उसके प्रति हमने इमानदारी तथा निष्ठा से गाजीपुर की आवश्यकताओं को पुरा करने का प्रयास किया है ।
जिले की भौतिक संरचना को मजबूत व जनोपयोगी बनाने के लिए रेल, सडक, मेडिकल कालेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रेल प्रशिक्षण केन्द्र सहित सभी क्षेत्रों मे कार्य हुआ है जिससे जिले में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार के नये अवसर भी सृजित हुए हैं।
केन्द्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे तथा प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने समर्पित होकर कार्य किया है। देश मे आवास,गैस,बिजली, शिक्षा,सडक, सुरक्षा, चिकित्सा आम आदमी के लिए सहज सुलभ कैसे हो, इसके लिए बिना किसी भेदभाव लोगों के मौलिक सुविधाओं तथा समाजिक सुरक्षा तथा किसान कल्याण के क्षेत्र मे कार्य हुआ है।
मनोज सिन्हा ने कहा कि देश के स्वाभिमान, सम्मान व सुरक्षा मे भारत की स्थिति विश्व मे मजबूत हुई है। आज भारत दुनिया में अमेरिका, रुस,चीन के बाद चौथी महाशक्ति बन गया है, जिसका पूरा पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को है। इजरायल के बाद भारत दूसरा देश है जो अपने दुश्मनों को उसके घर में घुसकर मार सकता है। देश मे कार्य करने की संस्कृति बदली है।
बताते चलें कि लगातार पांच वर्षों में गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा ने बिना थके बिना रुके क्षेत्र में लगातार अपनी मौजूदगी को बनाए रखकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक कार्यो को निष्पश्चता से निष्पादित किया है।
उन्होंने विपक्ष के गठबंधन को नापाक इरादों का गठबंधन बताते हुए कहा कि जहाँ सिद्धांत से परे कुछ दल देश में लोगों की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे नेता नरेन्द्र मोदी को मात्र प्रधानमंत्री पद पर पुनः बैठने से रोकना चाहते हैं, ताकि देश मे मजबूर सरकार बने और लूट भ्रष्टाचार की गुंजाइश बढ़े। जबकि भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि देश मे कड़े व बड़े निर्णय की क्षमता लेने वाली मजबूत सरकार बने।उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षो तक देश की आवश्यकताओं के प्रति सरकार ने कार्य किया है अब लोगों के अपेक्षाओं के प्रति कार्य करना है।
जन संवाद कार्यक्रम मे विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह,सच्चिदानन्द सिंह,रघुवंश सिंह, लालपरिखा पटवा, रामू प्रजापति, अचल सिंह,आत्मा गुप्ता,चंद्रशेखर यादव,महेंद्र, प्रदीप यादव,रामरूप चौहान, श्रवण यादव, दूधनाथ राजभर,मनोज सिंह,सुरेन्द्र यादव,संजय प्रधान, श्रीकांत सिंह,मंगला प्रधान, विनोद प्रधान सहित क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे।

Views: 71

Leave a Reply