गोवा ! प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री और   सुदिन धवलीकर व विजय सरदेसाई ने ली उप मुख्यमंत्री की शपथ

पणजी(गोवा),19 मार्च 2019। मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर की रविवार की शाम हुई मौत के बाद कल गोवा के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया। मौके का फायदा उठाने में लगे कांग्रेस के दावपेंच के बीच सहयोगी दलों से सामन्जस्य बनाते हुए भाजपा ने प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री तथा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर को उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दी थी।
बताते चलें कि आयुर्वेद चिकित्सक प्रमोद सावंत वर्तमान में गोवा विधानसभा के स्पीकर रहे हैं, जो उत्तरी गोवा स्थित सैनक्वलिम विधानसभा सीट से विधायक हैं।
देर रात दो बजे प्रमोद सामंत सहित कुल ग्यारह मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली,जिसमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद सीएम सावंत ने इसे बड़ी जिम्‍मेदारी करार देते हुए कहा कि वह मनोहर पर्रिकर के सपनों को पूरा करते हुए गोवा के लोगों की सेवा करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वह गोवा के विकास को लेकर मनोहर पर्रिकर के द‍ृष्टिकोण को जारी रखेंगे। नये मंत्री मंडल में एमजीपी के सुदीन धावलिकर और मनोहर अजगांवकर , गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई, विनोद पालीकर और जयेश सलगांवकर , बीजेपी के मौविन गौदिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाईक और निलेश नाईक व निर्दलीय विधायक रोहन खवंटे और गोविंद गावडे को भी मंत्री पद दिया गया है।

Views: 59

Leave a Reply