तीन असलहा तस्कर चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),11मार्च 2019। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में, जनपद में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ में लगी सदर कोतवाली पुलिस आज अलसुबह तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफल रही।
पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। बताया गया कि सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन असलहा तस्कर करंडा क्षेत्र के भटौली गांव से शहर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आदर्श गांव के पास पुलिया पर अलसुबह करीब पौने चार बजे, सामने से आ रही मोटरसाइकिला को रोकने का इशारा किया तो वे मोटरसाइकिल घुमाकर भागे पर घबराहट में गाड़ी फिसलने से गिर पड़े। उठकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस ने दौड़ा कर तीनों को अपने गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व चार जिंदा कारतूस तथा एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस तथा लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार अंबेडकर पुत्र सूरजमल निवासी मनिकपुर कोटे थाना करंडा,अनीस यादव पुत्र इंद्रमोहन यादव निवासी हाथी खाना क्षेत्र कोतवाली सदर तथा संदीप यादव पुत्र विंध्याचल यादव निवासी भटौली थाना करंडा जिला गाजीपुर के रूप में हुई। अभियुक्तों ने बताया कि वह काफी समय से अपने शौक पूरा करने के लिए अवैध असलहों की तस्करी में लिप्त रहे हैं। गिरफ्तार संदीप पर पांच मुकदमें तथा अनीश पर एक मुकदमा पहले से पंजीकृत है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेंज दिया। पुलिस टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धनंजय मिश्र, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, असगर अली, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार तथा आरक्षी सदानंद, अमरजीत मौर्या व आशीष सरोज शामिल रहे।

Views: 83

Leave a Reply