मध्यप्रदेश ! कमलनाथ सरकार ने  ओबीसी को दिया 27 फीसदी आरक्षण

भोपाल(मध्यप्रदेश),10 मार्च 2019। आसन्न लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में आरक्षण का बड़ा दांव चलते हुए ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के अध्यादेश का गजट नोटिफिकेशन जारी किया है।
बताते हैं कि मध्य प्रदेश में ओबीसी को अब सरकारी नौकरियों में 27 फीसदी आरक्षण लागू होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एक दिन पूर्व ही ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के अध्यादेश को मंजूरी दी थी। इसके चलते ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद अब मध्य प्रदेश में आरक्षण की सीमा बढ़कर 50 फीसदी से ज्यादा 63 फीसदी हो गई है क्योंकि एससी को 16 फीसदी और एसटी को 20 फीसदी आरक्षण पूर्व से ही मिल रहा है।

Views: 36

Leave a Reply