लोकसभा चुनाव 2019! चुनाव आचार संहिता लागू, 7 चरणाों में सम्पन्न होगा चुनाव

नई दिल्ली, 10 मार्च 2019। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जानकारी आज अभी शाम को विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में आज शाम चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से वार्ता कर लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी जांची गई। सारी स्थितियों पर विस्तृत चर्चा के बाद आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं। इस वर्ष लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे का 18 अप्रैल, तीसरे चरण का 23 अप्रैल को, चौथा 29 अप्रैल, पांचवां 6 मई,छठा 12 मई तथा सातवें चरण का मतदान 19 मई होगा। मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी। चुनाव आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस चुनाव में 90 करोड मतदाता, 10 लाख मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे। इस बार 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या करीब डेढ़ करोड़ बढ़ी है। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीन लगेगी और वीवीपीएटी बंडल की निगरानी जीपीएस से होगी। मतदान करने के बाद सभी को पर्ची मिलेगी। ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीरें भी होगी।
चुनाव में संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। आचार संहित उल्लंघन के लिए ऐप लॉन्च किया गया है जिस पर शिकायत मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई होगी।

देखें चरणवार चुनाव की तिथियां

पहला चरण – 11 अप्रैल, 91 सीट, 20 राज्य

दूसरा चरण – 18 अप्रैल, 97 सीट, 13 राज्य

तीसरा चरण – 23 अप्रैल 115 सीट, 14 राज्य

चौथा चरण – 29 अप्रैल 71 सीट, 09 राज्य

पांचवां चरण – 06 मई 51 सीट 07 राज्य

छठवां चरण – 12 मई 59 सीट 7 राज्य

सातवां चरण – 19 मई 59 सीट, 08 राज्य

** 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा**

Views: 152

Leave a Reply