शिलान्यास ! काशी विश्वनाथ मंदिर सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री ने लोगों के प्रति जताया आभार

वाराणसी,08 मार्च 2019। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर संपर्क मार्ग का शिलान्यास कर जनपदवासियों को नयी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 70 साल के दौरान सबने अपनी-अपनी चिंता की, परन्तु बाबा विश्वनाथ के बारे में नहीं सोचा, काशी की फिक्र नहीं की। मोदी ने कहा कि लंबे समय से मेरा सपना था कि इस स्थान के लिए कुछ काम करूं। मैं चाहकर भी पहले तीन सालों में कुछ नहीं कर सका। वाराणसी में विकास की परियोजनाएं तभी शुरू हुई जब प्रदेश की जनता ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने कहा, ‘यह काम मेरे ही नसीब में लिखा था। वर्ष 2014 में जब मैं वाराणसी आया, तो कहा था कि मैं यहां आया नहीं बल्कि लाया गया हूं। हो सकता है कि भोले बाबा ने मुझे यहां बुलाया हो।’
वाराणसी के सौंदर्यीकरण के बारे में मोदी ने कहा कि यह काशी विश्वनाथ धाम पहले अतिक्रमण से घिरा हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ है जब हमने काशी विश्वनाथ धाम के आसपास की इमारतों का अधिग्रहण किया और अतिक्रमण को हटाया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी संपत्ति देने के लिए मनाना और वगैर राजनीतिक रंग के पूर्ण करना एक बड़ा काम था। मैं काशी के लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपनी संपत्ति बाबा विश्वनाथ को प्रदान की। प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय को सुझाव दिया कि वह इस संपूर्ण परियोजना को एक केस स्टडी बनाकर उस पर शोध करें ताकि परियोजना पूर्ण होने के बाद पूरी दुनिया इनके बारे में जान सके।

Views: 40

Leave a Reply