अटकलें ! लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शीघ्र

नई दिल्ली, 06 मार्च 2019। चुनाव आयोग शीघ्र ही चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि 7 मार्च से 10 मार्च के बीच कभी भी लोकसभा चुनावों के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच कुल 9 चरणों में कराए गए थे। 16 मई को चुनावी नतीजे घोषित हुए थे और नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था। पिछले चुनाव में अधिसूचना 5 मार्च को जारी की गई थी जो 7 अप्रैल को होने वाले पहले मतदान से 25 दिन पहले था। साल 2009 के लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से 13 मई के बीच पांच चरणों में पूर्ण हुए थे। स्थिति को देखते हुए राजनीतिक दल चुनावी विसात पर मोहरों की तलाश पूर्ण करने में दिन रात एक किये हुए हैं।

Views: 130

Leave a Reply