धुमधाम से मनी महान समाजसेवी, चिन्तक स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयन्ती

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),04 मार्च 2019।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारत के राष्ट्रवादी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसान आंदोलन के जनक, आदि शंकराचार्य संप्रदा के दसनामी सन्यासी अखाड़े के दंडी संन्यासी स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म दिन उनके पैतृक गांव देवां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजगुरु मठ काशी के पीठाधीश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वती महाराज के द्वारा स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा पर अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधि-विधान से पूजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय के प्रयास से दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पीछे लगे स्वामी जी की प्रतिमा पर भी विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया।

कार्यक्रम में पारसनाथ राय,अनिल कुमार पांडेय, मृत्युंजय राय,अखिलेश राय, सत्यम राज,सुशांत राय आदि लोगों ने स्वामी जी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महापुरुषों के जन्मदिन के कार्यक्रम में उपस्थित होकर हम लोग धन्य हैं। हम लोगों को उनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।धन्य है इस गांव की धरती जहां स्वामी सहजानंद जैसे महापुरुष ने जन्म लिया था। मौके पर अंबुजा, नीरज, रामानंद जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शमशाद अंसारी, रितेश गुप्ता, श्याम, इंद्र प्रताप राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा संचालन आशीष ने किया।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Views: 81

Leave a Reply