शहादत को नमन ! सीमा पर क्रास फायरिंग में शहीद जिले का लाल पंचतत्व में विलीन

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),04 मार्च 2019।
कश्मीर के कुपवाड़ा के छंदवाड़ा में एक मार्च को हुए आतंकी हमले में घायल होकर शहीद हुए श्याम नरायण यादव का शव आज श्मशान घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया।मुखाग्नि उनके छोटे बेटे परविंदर यादव ने दी।
शहीद की शवयात्रा आज सुबह करीब दस बजे आरम्भ हुई। शहीद के शव को प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री अनिल राजभर,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक वीरेंद्र यादव व पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने कंधा दिया। शवयात्रा में लोग भारत माता की जय, पाकिस्‍तान मुर्दाबाद, जबतक सूरज-चांद रहेंगा-शहीद श्‍याम नारायण यादव का नाम रहेंगा आदि नारे लगाते हुए चल रहें थे। जगह-जगह पर लोगों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चलें कि कश्मीर में पाक सेना द्वारा क्रॉस फायरिंग में एक मार्च को गोली लगने से घायल बिरनो थाना क्षेत्र के हसनपुरा फत्तेपुर के निवासीे जिले के सीआरपीएफ के नायब दरोगा श्याम नारायण यादव 51 वर्ष पुत्र स्व. मुखराम यादव का इलाज के दौरान दो मार्च की रात अस्पताल में ही मौत हो गई। उस गोलाबारी में भारत के 4 जवान शहीद हो गए थे और श्याम नारायण यादव बुरी तरह जख्मी हुए थे। अपने पांंच भाईयों में वे चौथे स्थान पर थे, जो वर्ष 1991 में रामगढ़ केन्द्र से सीआरपीएफ में भर्ती हुए और नीमच में अपनी ट्रेनिंग पूरी की। कई वर्षों तक देश के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं देने के बाद वे पिछले नौ वर्षों से श्रीनगर में तैनात थे। इनकी शादी वर्ष 1987 में जिले के मनिहारी ब्लॉक के शारपुर गांव में स्व. फूलचन्द यादव की पुत्री प्रमिला के संग हुई थी। इनके दो पुत्र अरविंद 22 वर्ष व परविंदर 20 वर्ष हैं,जो पढ़ाई और नौकरी की तैयारी में लगे हैं।
जिले के हसनपुरा के सीआरपीएफ के जवान का पार्थिव शरीर कल देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा। इससे पूर्व उनका शव कल रात आठ बजे वाराणसी के बावतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबतपुर हवाई अड्डे से लगातार साथ साथ रहे। रात्रि मे ही लगभग 1-30 बजे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ उ प्र सरकार के मंत्री अनिल राजभर,भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,मा मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सुनिल सिंह,ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धजंली दी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदत्त 20 लाख रु धनराशि का चेक शहीद की पत्नी को तथा 5 लाख की राशि माता जी को सौंप कर अपनी संवेदना प्रकट की और साथ ही उ प्र सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के. बाला जी, पुलिस अधीक्षक ,क्षेत्राधिकारी नगर,राकेश यादव,योगेन्द्र शर्मा प्रधान,उप जिलाधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। शहीद के गांव में गमगीन माहौल के बीच जिलाधिकारी के.बालाजी, पुलिस अधीक्षक डा.अरविन्द चतुर्वेदी सहित अनेकों अधिकारी और गणमान्यजन मौके पर मौजूद रहे। इससे पूर्व गांव में उनके घर पर दिनभर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। ग्रामीणों और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पथराई आंखों से उनकी 105 वर्षीया मां सितावती देवी अपने बेटे के फोटो को निहारती रही। एक तरफ जहां लोग श्याम नरायण की शहादत के प्रति गर्व से अभिभूत रहे, वहीं पाकिस्तान के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश रहा। लोगों ने भारत माताकी जय, श्याम नरायन अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया। सेना व पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों, जवानों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं कार्य कर्ताओ के उपस्थिति मे आज सेना की सशस्त्र सलामी के साथ विदाई दी।

अंतिम संस्कार मे गाजीपुर श्मशानघाट पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, विधायक डा संगीता बलवंत, मंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सुनिल सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, महामंत्री ओमप्रकाश राय,रामनरेश कुशवाहा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, रमेश सिंह,पप्पू,विनोद अग्रवाल, पप्पू सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,सुमित तिवारी, रासबिहारी राय,शैलेश पांडेय, गोवर्धन बिंद,प्रदीप पाठक, लव जायसवाल,राकेश जायसवाल, अजय कूशवाहा,धनेश्वर बिंद,कुवर बहादुर सिंह,रामेश्वर तिवारी,जावेद अहमद,अजय कुशवाहा, अनिल वर्मा,राकेश यादव,राजेश चौहान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के आई जी सेन्ट्रल श्री सुबाष चंद्रा(आईपीएस), डीआईजी जे राजेन्द्रन,कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी, सहायक कमाडेंट सीबी तिवारी,सहायक कमांडेंट इंद्रजीत राम सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर सहित काफी संख्या में सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।

Views: 75

Leave a Reply