सियोल शांति पुरस्‍कार ! सम्‍मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 23 फरवरी 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कल दक्षिण कोरिया में 14वें सियोल शांति पुरस्‍कार(सियोल पीस प्राइज)प्रदान किया गया।इस पुरस्कार की घोषणा सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने गत अक्टुबर में की थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्‍मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। उन्हें यह सम्मान उनकी आर्थिक नीतियों और विकासोन्‍मुखी कार्यों के लिए यह सम्‍मान दिया गया है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि देश के लोगों के लिए है।
उन्होंने इसे 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया।कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस वर्ष मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है कि जब हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंन पुरस्कार में मिली दो सौ हजार डालर (एक करोड़ तीस लाख रुपये) की राशि को गंगा की सफाई के लिए चल रहे नमामि गंगे मिशन को समर्पित करने की घोषणा की। शान्ति पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं विनम्रता पूर्वक यह पुरस्कार स्वीकार करता हूं और इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं। सीमा पार से होने वाले आतंकवाद से देश का शान्ति पूर्ण विकास बाधित हो रहा है।

Views: 26

Leave a Reply