वंडर्स ऑफ वर्ल्ड पार्क ! एक ही जगह देखें विश्व के सात अजूबे

नई दिल्ली,22 फरवरी 2019। विश्व के सात अजूबों को अब आप एक ही स्थान पर देख सकते हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सराय काले खां के समीप राजीव गांधी स्मृति वन में सात एकड़ में फैले ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ नामक पार्क का कल शाम उद्घाटन किया था। आज इस पार्क को आम जनता के लिए चालू कर दिया गया। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी)के इस थीम पार्क में औद्योगिक व अन्य अपशिष्टों से साठ फुट का एफिल टावर, 20 फुट का ताजमहल और अन्य पांच अजूबों की प्रतिकृतियां तैयार किया है।
कबाड़ से निर्मित इस पार्क पर गृह मंत्री ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की इस पहल की प्रशंसा की कि इस पार्क ने अन्य एजेंसियों के लिए ‘अपशिष्ट से संपदा’ निर्माण का एक दृष्टांत पेश किया है।
बताते चलें कि इस पार्क में वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रूपये और बच्चों के लिए 25 रूपये निर्धारित किया गया है।

Views: 43

Leave a Reply