सऊदी प्रिंस सलमान संग प्रधानमंत्री ने की प्रेस वार्ता,सौ100 अरब डॉलर निवेश करेगा सऊदी

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2019। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्‍म्‍द बिन सलमान के साथ आज संयुक्त पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सम्बन्ध सदियों पुराने हैं और आज हमारी द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक और सार्थक चर्चा हुई है।दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व में सऊदी अरब की भागीदारी, हमारे ऊर्जा संबंधों को बॉयर सेलर रिलेशन से बहुत आगे ले जाती है।

अब हमारे ऊर्जा संबंधों को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में तब्दील करने का समय आ गया है। हम अक्षय ऊर्जा के क्षेत्रों में अपने सहयोग को मज़बूत करेंगे।
उन्होंने गत सप्ताह काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ टीम पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले पर कहा कि इस मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर की एक और क्रूर निशानी है। इससे प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए हम सहमत हैं कि आतंकवाद को समर्थन दे रहे देशों पर सभी संभव दबाव बढ़ाने की आवश्यकता है। आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस कल रात भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे ,जहां प्रोटोकॉल को दरकिनारे रखते हुए खुद पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया था।सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया है। एनर्जी, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल, इन्फ्राट्रक्चर, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ये इंवेस्टमेंट किए जाएंगे।इस दौरान नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए दोनों देशों ने आपसी सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पर्यटन और आवास क्षेत्र को लेकर भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। भारत के इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब के जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच भी हस्ताक्षर किए गए हैं। सऊदी ब्रॉडकास्ट कोऑपरेशन और भारत के प्रसार भारतीय के बीच भी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए है।
विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी पुष्टि की है।

Views: 56

Leave a Reply