दर्दनाक ! मेजर सहित चार जवान शहीद

नई दिल्ली,18 फरवरी 2019। पुलवामा में सीआरपीएफ पर किये गए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद, आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर कल सेना द्वारा चलाये गये अभियान में आज रात पिगलिंग क्षेत्र में आतंकियों की घेराबंदी के दौरान हुई गोलीबारी में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर सहित चार सैनिक शहीद हो गये। बताया गया कि कल रात तेज बारिश के मध्य सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। इससे आक्रोशित आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। शहीदों में मेजर डी एस डौंडियाल , हेड कान्स्टेबल सेवा राम,अजय कुमार व हरिसिंह बताये गये हैं। सैनिक गुलजार मोहम्मद घायल हैं। जानकारी के अनुसार पुलवामा की घटना के मास्टरमाइंड जैश कमांडर गाजी रसीद सहित दो से तीन आतंकियों के मौजूदगी की सूचना है। सेना को खराब मौसम के साथ वहां के स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए वहां की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं है। सेना के अतिरिक्त जवान और कमांडोज वहां पहुंच कर तलाशी अभियान को जारी रखे हैं। आतंकियों की ओर से हो रही गोलाबारी फिलहाल बंद थी परन्तु अभी कुछ समय बाद अपना स्थान बदलकर आतंकियों ने पुनः गोलीबारी फिरसे शुरू कर दी है। फौज ने अब उस मकान को पूरी तरह से घेर लिया है। मकान के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। अपडेट

मुठभेड़ के बाद सेना ने एनकाउंटर वाली जगह से एक एके-47 ,एक पिस्टल और दो आतंकियों के शव बरामद किये हैं। एक आतंकी जैश कमांडर गाजी रसीद व दूसरे की पहचान स्थानीय हिलाल अमद के रुप में हुई है।आशंका है कि वह जैश से जूड़ा था।

सांथ्य अपडेट

मुठभेड़ समाप्त हुई। कुल तीन आतंकी हुए ढेर,मेजर सहित पांच सैनिक शहीद और ब्रिगेडियर व डीआईजी सहित पांच सैनिक जख्मी ।

Views: 145

Leave a Reply