हादसा ! होटल में अग्निकांड, 17 मुसाफिर मौत के मुंह में समाये

नई दिल्ली, 12 फरवरी 2019। दिल्ली के करोलबाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में आज अलसुबह तकरीबन साढ़े चार बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से चारों तरफ अफरातफरी मच गयी। गहरी नींद में सोए मुसाफिर जबतक जगे, तबतक आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया।

इस अग्निकांड में एक बच्चा व महिला सहित 17 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
अग्निशमन विभाग के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी के अनुसार अग्निकांड की सूचना पर 26 दमकल वाहन मौके पर पहुंच कार्यवाही में जूट गये। बचावकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला। होटल अर्पित पैलेस में हुए इस अग्निकांड में 17 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि होटल में 40 कमरे हैं। केरल से आए एक ही परिवार के 35 लोगों को बचाया गया है, जबकि कुछ गंभीर रूप से झुलसे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिये हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ‘इस आग में 17 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Views: 41

Leave a Reply