भारत रत्न ! पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका होंगे सम्मानित

नई दिल्ली, 25 जनवरी 2019। केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने की घोषणा की है। एक वर्ष में तीन हस्तियोंं को भारत रत्न मिलने का यह पहला मौका होगा। इसमें गायक भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता को मिलने वाले इस सर्वोच्च सम्मान पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘परिवार के लिए गर्व और आनंद का क्षण’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी को उत्कृष्ट राजनेता बताते हुए ट्वीट किया, ‘प्रणब दा हमारे समय के एक उत्कृष्ट राजनेता हैं। उन्होंने दशकों तक देश की निःस्वार्थ और अथक सेवा की है, जिसने देश के विकास पथ पर एक मजबूत छाप छोड़ी है…. बेहद खुशी हुई कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।’ वहीं भूपेन हजारिका के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘श्री भूपेन हजारिका के गाने और संगीत पीढ़ियों से लोगों द्वारा सराहे जाते रहे हैं। उनसे न्याय, सौहार्द और भाईचारे का संदेश जाता है। उन्होंने विश्व स्तर पर भारत की संगीत परंपराओं को लोकप्रिय बनाया। प्रसन्नता है कि भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। नानाजी देशमुख के बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ‘ग्रामीण विकास के लिए नानाजी देशमुख का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने हमारे गांवों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के एक नई राह दिखाई। वह दलितों के प्रति विनम्रता, करुणा और सेवा का परिचय देते हैं। वह सही मायनों में भारत रत्न हैं!’

Views: 31

Leave a Reply