भाजपा ! प्रधानमंत्री ने झंडा फहराकर किया महाधिवेशन का आरम्भ

नई दिल्‍ली, 11 जनवरी 2019। भाजपा के राष्‍ट्रीय महाधिवेशन का आरम्भ आज रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराकर किया। इस दौरान बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व भी मौजूद रहा।दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी ‘मिशन 2019’ का आगाज के साथ ही साथ देशभर से जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की रणनीति भी बतायेगी। दो दिन तक चलने वाली परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी संबोधित करेंगे। परिषद में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि वे चुनावी मैदान में उतरें और बताएं कि कैसे सरकार ने दलित, ओबीसी, एससी और मुस्लिम सभी वर्गों के लिए काम किया है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही माह बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और विपक्ष राफेल, किसान, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर रहा है।
पार्टी महासचिव अनिल जैन के अनुसार, “बीजेपी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय परिषद है।” इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मंडल स्तर के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। इसमें भाग लेने हेतु कई प्रदेशों के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Views: 45

Leave a Reply