महात्मा मैटी ! इलेक्ट्रो होमियोपैथी के अविष्कारक की मनी जयन्ती

पटना(बिहार),11 जनवरी 2019। इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डा.काउंट सिजर मैटी की 210वीं जयन्ती आज सभी प्रान्तों के इलेक्ट्रो होमियोपैथिक चिकित्सकों, शिक्षण संस्थाओं व शीर्ष संस्थानों में ससमारोह मनायी गयी। वक्ताओं ने जहां उनके कार्यों का बखान किया, वहीं उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर पीड़ित मानवता हित को रोगमुक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। रायल काउंट मैटी सोसायटी के प्रवक्ता डा. कुमार ने कहा कि अपने चिंतन,खोज तथा प्रयोगों के आधार पर लम्बी शोध के उपरांत बोलांग्ना (इटली)के राष्ट्रभक्त, समाजसेवी, मानवता प्रेमी डा. काउंट सीजर मैटी ने 1865 ईस्वी में पूर्ण वानस्पतिक चिकित्सा पद्धति “इलेक्ट्रो होमियोपैथी” की नींव डाल पीड़ित मानवता के हित में जो कार्य किया उसके लिए आज सारा विश्व उनका ऋणी है।
बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिसिन के रजिस्ट्रार डा. यू.पी. सिंह ने इस सम्बन्ध में कहा कि…..

Views: 106

Leave a Reply