प्रशिक्षण! बेरोजगार युवकों को मिलेगी कौशल विकास की विशेष ट्रेनिंग, करें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली,11 जनवरी 2019। बेरोजगार युवकों को कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर उनको जाब दिलाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। सेवायोजन निदेशालय के इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए युवकों को एनसीएस के पोर्टल ‘www.ncs.gov.in’ पर 15 जनवरी को शाम 4 बजे तक अपना पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आवेदक स्नातक हो और आयु 28 साल से अधिक न हो। आवेदक को अपना आधार कार्ड, शैक्षिक, आय व जाति प्रमाण पत्रों की छायाप्रति निदेशालय में जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को 100 से 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Views: 91

Leave a Reply