क्रिकेट! ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

नई दिल्ली, 07 जनवरी 2019। टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी।
भारतीत क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचते हुए 71 वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रही है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सोमवार को सिडनी टेस्ट के पांचवें व आखिरी दिन का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अंपायरों द्वारा मैच रद्द करने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास कायम कर दिया। विराट कोहली की टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
उल्लेखनीय है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेतेश्वर पुजारा 193 और ऋषभ पंत 159 के दमदार शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 167.2 ओवर में 622/7 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जबाब में ऑस्ट्रेलिया ने 104.5 ओवर में मात्र 300 रन पर सिमट गयी। इससे टीम इंडिया को पहली पारी में 322 रन की बढ़त मिली। इसके उपरांत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खेलने को मजबूर किया। फॉलोऑन खेलते हुए मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए। सिडनी टेस्ट के चौथे दिन रविवार को सिर्फ 25.2 ओवर का खेल हो सका। आज पांचवें दिन बरसात के चलते अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया।
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली और विश्व की पांचवीं टीम बनी है तो वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बने हैं। टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को सिडनी टेस्ट में 193 रन की बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज में तीन शतक सहित कुल 521 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

Views: 108

Leave a Reply