धोखाधड़ी ! फर्जी कम्पनी के तीन लोग आये पुलिस गिरफ्त में

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),27 दिसम्बर 2018। सदर कोतवाली तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने एक संयुक्त अभियान के तहत छापामारी कर फर्जी कंपनी की आड़ में लोगों को मोटर साइकिल देने के बहाने उनका धन लुटने वाली कम्पनी पर छापा मारकर तीन लोगों को नगदी व कागजातों संग गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप दुबे ने इसकी जानकारी आज सदर कोतवाली परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज तिराहे के पास प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रविंद्र भूषण मौर्य तथा प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक विश्वनाथ यादव अपनी टीम के साथ वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ने बताया कि गोल्डन फ्यूचर मार्केटिंग इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी लोगों को गुमराह कर मोटरसाइकिल देने के नाम पर उनसे धन उगाही कर रही है। वह ₹35000 जमा कराकर ₹65000 की मोटरसाइकिल देने का वादा कर लोगों से धन ऐंठ रही है।वह शीघ्र ही सारा पैसा लेकर भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने छापा मारकर कंपनी के प्रबंध निदेशक अविनाश सोनी, जनरल मैनेजर सूर्यभान कुशवाहा तथा वहां के कर्मचारी राकेश पांडेय को ₹49980 नगद, आधार कार्ड, एटीएम, पासबुक, चेकबुक, कटे हजारों के चेक व पास बुक व कूट रचित दस्तावेजों के ढेर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश सोनी पुत्र अजय सोनी निवासी कोककिला कोहना क्षेत्र कोतवाली, सूर्यभान कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय अंतु कुशवाहा निवासी झींगुर पट्टी क्षेत्र कोतवाली तथा राकेश पांडेय पुत्र लालजी पांडेय निवासी खालिसपुर बवाड़े थाना नोनहरा के निवासी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेंज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप दुबे बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस की इस सफलता पर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Views: 111

Leave a Reply