वरुण मित्र ! प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करायेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर 2018। नव वर्ष में केन्द्र सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार उपलव्ध कराने हेतु नया प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगारों को निशुल्क ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करायेगी। उन लोगों को बतौर वरुण मित्र उन्हें नौकरी देगी।
केन्द्र सरकार का यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ एमएनआरई और एनआइएसई द्वारा संचालित है। इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कहा जाता है। इस ट्रेनिंग के बाद अच्छी नौकरी मिल सकती है।सरकार का मकसद है कि इस कार्यक्रम के जरिए वह कई तरह से सोलर सिस्टम के बारे में लोगों को प्रशिक्षित कर सके। इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी।
इस ट्रेनिंग में कुल 120 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा जो एक जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगा। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए 28 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। विस्तृत जानकारी नीचे देखें –

Visits: 85

Leave a Reply