अविष्कार ! खेतों में अनजान व जानवरों के घुसते ही बजेगा एलार्म और खेत में जल उठेगी लाइट

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),09 दिसम्बर 2018। खेतों में लहलहाती फसलों की जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए,राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र रीतिक सोनवानी ने मॉडल यंत्र तैयार किया है।

फसलों के बर्बादी की समस्या के निदान की इस माडल की काफी प्रशंसा हो रही है। इस नयी तकनीक के द्वारा अपने घर में बैठा किसान अपने खेत में किसी जानवर या फिर अंजान व्यक्ति के प्रवेश करते ही सजग हो जाता है। ऐसा होते ही किसान के घर में लगा अलार्म स्वतः बज उठता है और खेत में लगायी गयी एलईडी लाइटें जल उठेंगी।
रीतिक ने बताया कि उसने ऐसा बाड़ा तैयार किया है जो विद्युत तरंगे और सेंसर पर काम करता है। जैसे ही कोई जानवर या व्यक्ति इस बाड़े के भीतर प्रवेश करता है तो सेंसर किसान के घर पर लगे अलार्म को मेसेज भेज देगा और वह बज उठेगा और खेत में स्वत: एलईडी लाइट भी जल उठेगी। इससे रात के समय यह किसान के लिए काफी कारगर होगा।रीतिक ने बताया कि यह बाड़ा तैयार करने में मात्र दो से तीन हजार रुपये तक का खर्च आता है। रीतिक के इस मॉडल को राज्य विज्ञान संस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया है।

Views: 137

Leave a Reply