एशियन गेम्स-2018! देश में धमाल , खिलाड़ियों ने किया तीन रजत पदक पर कब्जा

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2018 । एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत ने आज तीन खिताबी मुकाबलों में रजत पदक जीत देश का नाम रोशन किया है।
महिला बैडमिंटन के सिंगल्स ईवेंट में भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु को रजत पदक मिला। स्वर्ण पदक चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जू यिंग को मिला। उन्होंने सीधे सेटों में (13-21, 16-21)से सिंधु को हराया ।
इससे पहले तीरंदाजी के कंपाउंड फाइनल में भारतीय टीम को कोरिया से हार झेलनी पड़ी जिसके चलते रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
वहीं तीरंदाजी- कंपाउंड आर्चरी की महिला टीम का फाइनल मैच दक्षिण कोरिया की टीम से हुआ । इस खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हाथों भारतीय टीम को 228 के मुकाबले 231 के चलते रजत पदक ही मिल सका।

Views: 33

Leave a Reply