एशियन गेम्स 2018 ! टेबल टेनिस में पहली बार भारत ने पाया पदक

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2018। जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने पहली बार पदक के पास पहुंची है। भारतीय टेबल टेनिस टीम को इस मैच में कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।

भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में साथियान गनाशेखरन को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सांग्सु ली ने 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से मात दे दी तो वहीं दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। अचंता शरथ कमल को सिक योंग जियोंग ने 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से मात दे दी। तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के वुजिन जांग ने एंथनी अमलराज को 11-5, 11-7, 4-11, 11-7 से पराजित कर दिया । सभी तीन मैचों में हार के चलते भारत को कांस्य पदक ही मिल सका।

Views: 30

Leave a Reply