स्वर्ण पदक! एशियन गेम्स में मंजीत ने देश को सौंपा गोल्ड तो जॉनसन ने पाया सिल्वर

नई दिल्ली, 28 अगस्त 2018 । जकार्ता में एशियाई खेलों की पुरुष 800 मीटर दौड़ में एथलीट मंजीत सिंह ने प्रबल दावेदार हमवतन जिनसन जॉनसन को पीछे छोड़ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इस तरह इस प्रतियोगिता में भारत के दो प्रतिभागियों ने पहले दोनों स्थान देश के नाम कर दिये। कतर के अब्दुल्ला अबुबकर एक मिनट 46.38 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस मुकाबले में जींद के मंजीत ने जॉनसन को पीछे छोड़कर एक मिनट 46.15 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए अपना पहले अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया, जबकि केरल के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच रजत पदक अपने नाम कर लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भारत के चार्ल्स बोरोमियो ने 800 मीटर में पिछली बार 1982 दिल्ली एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद यह दूसरा अवसर है जब एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट 800 मीटर दौड़ में पहले दो स्थानों पर रहे। मंजीत ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी दौड़ के वीडियो देखे और गलतियों का आकलन कर अपने प्रदर्शन में सुधार के लिये प्रयासरत रहा। उल्लेखनीय है कि मंजीत ने इससे पूर्व पुणे में 2013 में भी केरल के एथलीट को हराया था। मंजीत ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से ऊटी में अभ्यासरत थे और एशियाई खेलों से पहले तीन महीने भूटान में भी अभ्यास किया था। उनकी तैयारी रंग लायी और उन्होंने अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया।

Views: 23

Leave a Reply