शामत ! राशन घोटाले का पर्दाफाश,21 बने आरोपी, दर्ज हुआ मुकदमा

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 28 अगस्त 2018 । राशन माफियाओं के खेल का पर्दाफाश करते हुए लखनऊ की एनआइसी ने जिले में बड़े घोटाले का खुलासा किया है। बताया गया कि जुलाई माह में 31 आधार कार्डों से 3060 बार राशन लिया गया है। इस खुलासे के बाद प्रशासन हरकत में आया और जिलाधिकारी ने
जिला पूर्ति अधिकारीसे इसकी सच्चाई हेतु जांच कराई तो वास्तविकता जान हैरान रह गये। मामले को गम्भीरता से लेते हुए आज 21 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। बताया गया है कि जिले के गाजीपुर और जमानियां नगर पालिका क्षेत्र में पीओएस मशीन से राशन का वितरण किया जा रहा है। नगर क्षेत्र में 31 आधार नंबरों से 3060 बार राशन लिया गया है।ऐसी दो दुकानें पायी गयीं जहां से 18 क्विंटल राशन लिया गया है। इस खाद्यान्न घोटाले में कंप्यूटर आपरेटर व कोटेदार सहित कई दुकानदार शामिल हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार जिले के कुल 5.30 लाख राशन कार्डों द्वारा तकरीबन 25 लाख लोगों को सस्ते दर पर राशन दिया जाता है। बताया गया है कि कम्प्यूटर आपरेटरों ने कोटेदारों की मिली भगत से राशन कार्ड के वास्तविक लाभार्थी के आधार नंबर में हेराफेरी कर यह कार्य किया जा रहा था।ा

Views: 42

Leave a Reply