हाकी! भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड ,हांगकांग को 26-0 से दी मात

नई दिल्ली , 22 अगस्त 2018 । जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों के भारतीय पुरुष हाकी टीम नेे पूल बी मैच में आज हांगकांग को 26-0 से रौंद दिया। भारतीय टीम ने 86 वर्ष पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने 1932 के अपने रिकार्ड में सुधार किया जब महान खिलाड़ी ध्यानचंद, रूपचंद और गुरमीत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय टीम ने लास एंजिलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था।
ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से पटकनी दी थी।
भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई। मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल दागे थे। भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह अपने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से उल्लासित हैं। कहा कि वे अब विरासत का हिस्सा हैं जिन्हें भारतीय हाकी के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। खेल के आरम्भ में भारतीय टीम ने शुरुआत के पहले पांच मिनट में ही चार गोल दाग दिए। पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 6-0 से आगे थी जब मध्यांतर तक उसकी बढ़त 14-0 हो गई। इससे पूर्व भारत ने अपने पहले पूल मैच में मेजबान इंडोनेशिया को भी 17-0 से हराया था। उल्लेखनीय रहा कि लगभग पूरा खेल हांगकांग के हाफ में खेला गया और भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पूरे मैच के दौरान कोई चुनौती नहीं मिली।
हांगकांग के गोलकीपर माइकल चुंग अगर तीसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव नहीं करते तो भारत की जीत का अंतर और अधिक होता। श्रीजेश ने पहले हाफ जबकि कृष्ण बहादुर पाठक ने दूसरे हाफ में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।शुक्रवार को भारत अगले मैच में जापान से भिड़ेगा।

Views: 56

Leave a Reply