एक स्वर्ण व चार कांस्य! एशियन गेम्स-2018 में वूशू में देश में आये 4 कांस्य पदक

नई दिल्ली, 22 अगस्त 2018। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई गेम्स में भारत ने आज एक स्वर्ण पदक सहित चार कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया।
वुशु में भारत के सूर्य सिंह क्वार्टर फाइनल में ईरानी खिलाड़ी से हार गये जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार पुरुषों के संडा 65 किग्रा वर्ग में नरेंद्र ग्रेवाल सेमीफाइनल में ईरान के फोरौद जाफरी से हार कांस्य पाने में सफल रहे। वहीं संतोष कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया तो वूशु में 60 किलो कैटेगिरी में नाओरेम देवी सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग केइ से हार गई और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। इसके साथ ही भारत को प्राप्त पदकों की संख्या 15 हो गई है जिसमें अब तक 4 स्वर्ण, 3 रौप्य और 8 कांस्य पदक शामिल हैं।

Views: 28

Leave a Reply