उद्घाटन! एरिक्सन द्वारा संचालित स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर आरम्भ

ग़ाजीपुर (उत्तर प्रदेश),11 अगस्त 2018।केंद्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज एरिक्सन द्वारा आसमानी चक स्थित स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर के उद्घाटन
फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत ट्रेनिंग लेने वाले छात्रों से उनका परिचय जाना और उन्हें मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होंने शहर के अग्रवाल पैलेस में उपस्थित छात्र छात्राओं व जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि जब तक व्यक्ति के कौशल का विकास नही होगा तब तक वह कुशल नही होगा। इसीलिए प्रधानमंत्री ने कौशल विकास मंत्रालय को उपयोगी बनाने का हर सम्भव प्रयास किया ,पहले यह मंत्रालय अन्य मंत्रालयों में समाहित रहते थे। जिससे कौशल विकास के कार्य धरातल पर नही आते थे। उन्होंने अपनी और समस्त जनपद के लोगो की ओर से एरिक्सन कम्पनी के एमडी मून जियो का स्वागत करते कहा कि एरिक्सन टेलीकॉम के क्षेत्र में देश ही नही विश्व स्तर पर बड़ा नाम है। यह कम्पनी अपने उत्पादों का निर्यात चीन के अलावा अन्य किसी देशों में नही करती थी, पर आने वाले तीन महीनों में भारत के पूना शहर से इसके निर्यात का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर की चर्चा करते कहा कि इस सेंटर में मोबाइल हार्डवेयर और टेक्निकल कम्प्यूटर स्किलड की ट्रेंनिंग छात्र छात्राओं को दी जाएगी। जिसका लाभ जनपद के पढ़े लिखे नौजवानों को मिलेगा। इसमे ट्रेंनिंग प्राप्त करने के बाद वह युवा रोजगार पाने के साथ साथ स्वयं रोजगार पैदा करने के योग्य हो जाएगा। मनोज सिन्हा व एरिक्सन कम्पनी के एमडी मून जियो ने निःशुल्क ग़ाजीपुर मोबाइल वाणी टोल फ्री नम्बर लांच किया। मनोज सिन्हा ने बताया कि इस टोलफ्री नम्बर पर मिसकॉल देने पर मौसम, शासन, प्रशासन और बीतें 4 वर्षों में जनपद में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिल सकेगी।
एरिक्सन कम्पनी के एमडी मून जियो ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री जी के विशेष प्रयास से ही यह स्किल डेवलपमेंट सेंटर यहां स्थापित हुआ है। जिसमें युवा छात्र छात्राएं तीन माह के रोजगारपरक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। एरिक्सन कम्पनी के एमडी नीतिनि बंशल ने लोगो को संबोधित करते कहा कि विश्व भर में एरिक्सन टेलिकॉम क्षेत्र में पिछले 115 सालों से कार्यरत है। एरिक्सन 1995 से देश के कोने कोने में मोबाइल क्रांति लाने का कार्य किया है। 40 हजार से अधिक लोग एरिक्सन के लिए कार्य करते है। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर शिक्षा और टेक्नोलॉजी के लिए हमारे पास अनेकों योजनायें है। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से ग़ाजीपुर के युवाओं को रोजगार के लिए पारंगत करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाधिकारी के.बाला जी, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सच्चिदानंद राय,अच्छेलाल गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा व श्यामराज तिवारी, चतुर्भुज चौबे, सिद्धार्थ राय,राजेश भारद्वाज, मयंक जायसवाल, मनोज बिन्द, रविन्द्र श्रीवास्तव, गर्वजीत सिंह,शशिकांत शर्मा,कार्तिक गुप्ता समेत शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों सहित एरिक्सन कम्पनी के कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Views: 36

Leave a Reply