पक्षपात करने पर आपूर्ति निरीक्षक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),10 अगस्त 2018।ग्रामीणों की अनसुनी करने तथा कोटेदार की तरफदारी करने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सैदपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर लमही गांव में कोटेदार की जांच करने गए आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार को बंधक बना लिया। आपूर्ति निरीक्षक ने इसकी सूचना डायल 100 नंबर को दी। मौके पर पहुंच पुलिस कर्मियों ने किसी तरह समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया।
बताया गया कि विशुनपुर लमहीं गांव के रामकुंवर यादव सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार हैं। वे ग्रामीणों को निर्धारित से कम मात्रा में राशन देते हैं और ग्रामीण घटतौली के भी शिकार हो रहे हैं। उनका आरोप था कि कोटेदार की मिलीभगत से एक ही व्यक्ति के तीन-तीन राशन कार्ड हैं।
क्षुब्ध ग्रामीणों के सहयोग से गांव के छविनाथ यादव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोटेदार की शिकायत डीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। बैजनाथ यादव ने बताया कि उनके घर में तीन परिवारों के कार्ड हैं। जिस पर उन्हें 45 किलो राशन दिया जाता था पर अब सिर्फ 25 किलो राशन ही दिया जाता है और मिट्टी का तेल एक लीटर दिया जाता है। कोटेदार द्वारा राशन को तौलने के लिए ईंटों का प्रयोग करते हैं जिससे ग्रामीण घटतौली के शिकार बन रहे हैं। गांव के लोग जब शिकायत करते हैं तो कोटेदार राशन न देने की धमकी देता है। ग्रामीणों की मांग है कि कोटेदार द्वारा की जा रही धांधली को रोकने हेतु गांव में खुली बैठक कराकर कोटे की दुकान का फिर से चयन कराया जाय ताकि ग्रामीणों को उनका वास्तविक राशन मिल सके। इसी जांच के लिए पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार ने प्राथमिक विद्यालय पर खुली चौपाल लगाई। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने जब अपनी शिकायत की तो वे उल्टे गांव वालों पर ही नाराज होने लगे। जिसपर क्षुब्ध ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया था।

Views: 30

Leave a Reply