अवैध संवासिनी गृह से दो महिलाओं समेत तीन धराये

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 10 अगस्त 2018। शहर के आबकारी विभाग के समीप संचालित अवैध संवासिनी गृह पर गुरुवार की देर रात छापा मारकर जिला प्रशासन ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।ज्ञातव्य है कि मुजफ्फरपुर व देवरिया के संवासिनी गृह में हुए दुराचार की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए शासन के निर्देश पर इस संवासिनी गृह पर दो दिन पूर्व ही छापेमारी की गई थी परन्तु तब यह बंद मिला था।कुछ मिली जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी के. बालाजी ने एडीएम राजेश कुमार, एसडीएम सदर शिवशरण्पा व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम को वहां जांच का आदेश दिया। उक्त टीम पुलिस बल के साथ वहां पहुंच मौके से दो महिलाओं व संचालक को अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्त में आयी एक महिला के पास एक साल की बच्ची भी मिली है।दोनों मे से एक महिला नोनहरा तो एक सदर क्षेत्र की रही। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर यह केंद्र एक साल पूर्व ही बंद कर दिया गया था परन्तु जिलाधिकारी के आदेश पर रात को तहसीलदार न्यायिक मुकेश कुमार के साथ शहर कोतवाली स्थित संवासिनी केंद्र पर जांच हेतु पहुंचा तो वहां दो महिलाएं बगैर किसी सक्षम प्राधिकारी के आदेश पर मौजूद पायी गयीं। इसके बाद वहीं से सारी जानकारी उच्चाधिकाधिकारियों को दी। सूचना पर अधिकारी गण पहुंचे और सभी को आशा ज्योति केंद्र लाकर एडीएम राजेश कुमार द्वारा पूछताछ की गयी। इस सम्बन्ध में अन्य जानकारियां एकत्र की जा रही हैं।

Views: 42

Leave a Reply