उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश की तरक्की सम्भव नहीं – राष्ट्रपति

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 10 अगस्त 2018। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना’एक जनपद- एक उत्पाद (ओडीओपी) के तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओडीओपी योजना को राज्य की उन्नति के लिये बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस सूबे के विकास के बिना देश की तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती।कहा कि उत्तर प्रदेश प्रतिभा और संसाधनों से भरा प्रदेश है। इसमें विकास की सभी स्थितियां और उपकरण मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हस्तकौशल से समृद्ध है और यहां ताजमहल, सारनाथ जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तथा विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यह राज्य 10 खरब डालर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता रखता है। बस, उन्हें तराशने की जरूरत है। इस योजना से स्थानीय कलाओं और कौशल का संवर्द्धन होगा। शिल्पकारों की आर्थिक प्रगति होगी। इस योजना के तहत पांच साल में 25 लाख लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है।
इस मौके पर ‘नयी उड़ान, नयी पहचान‘ के मूल नारे वाली ओडीओपी योजना के 4084 लाभार्थियों को राष्ट्रपति ने ऋण वितरित किये तथा राष्ट्रपति के समक्ष ही लघु क्षेत्र की मशहूर कम्पनियों अमेजन, क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई), एनएसई बीएससी और जीई हेल्थकेयर के प्रतिनिधियों तथा राज्य सरकार के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये।
इससे पूर्व राष्ट्रपति के लखनऊ पहुंचने पर राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अगवानी की तथा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्घाटन के बाद मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को प्रतीक चिन्ह व शॉल प्रदान कर स्वागत किया।

Views: 33

Leave a Reply