चुनाव ! एनडीए उम्मीदवार डा. हरिवंश बने राज्यसभा उपसभापति

नई दिल्ली, 09 अगस्त 2018। राज्यसभा में बहुमत न रहने के बाद भी उपसभापति चुनाव में आज सत्ता पक्ष ने विपक्ष को मात दे दी। जनता दल युनाइटेड के सांसद व राजग उम्मीदवार डॉ. हरिवंश नरायन सिंह ने राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव जीत लिया है। इस प्रतिष्ठा परक चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जेडीयू नेता डा. हरिवंश को 125 तो विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 मत प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल गत जून माह में पूरा हो गया था और तबसे यह पद खाली रहा।
ज्ञातव्य है कि 1977 से लगातार कांग्रेस का उम्मीदवार ही उपसभापति रहे हैं, इस लिहाज से एनडीए की यह जीत बेहद अहम मानी गयी है।
राज्यसभा में आज सदन की कार्यवाही आरम्भ होते ही सभापति एम. वेंकैया नायडू ने उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया शुरू करवाई। राजग उम्मीदवार डॉ. हरिवंश के नाम का प्रस्ताव शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया। डॉ. हरिवंश को राजग के अलावा बीजू जनता दल का भी समर्थन मिला। डॉ. हरिवंश की जीत शुरू से ही तय मानी जा रही थी क्योंकि आम आदमी पार्टी, पीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया था और डीएमके के मात्र दो सांसदों ने ही मतदान में भाग लिया क्योंकि अन्य सांसद चेन्नई में मौजूद थे।
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभापति एम. वेंकैया नायडू ने डॉ. हरिवंश के निर्वाचन की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश को बधाई दी और कहा कि हरिवंश जी उस कलम के धनी हैं जिसने अपनी विशेष पहचान बनाई है। सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने नवनिर्वाचित उपसभापति को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव से पहले उम्मीदवार राजनीतिक दलों के होते हैं परन्तु संवैधानिक पद पर आने के बाद फिर किसी पार्टी से जुड़ाव नहीं रह जाता। सभापति और उपसभापति जितने पक्ष के होते हैं उतने ही विपक्ष के होते हैं। मैं तो कहूंगा कि सभापति और उपसभापति को विपक्ष का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सत्ता पक्ष तो पहले ही ताकतवर है।

Views: 40

Leave a Reply