निधन! नहीं रहे डीएमके अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि

चेन्नई (तमिलनाडु),07अगस्त 2018।तमिलनाडु की राजनीति के दिग्गज द्रविड़ मुनेत्र कजगम (डीएमके) प्रमुख करुणानिधि का आज मंगलवार की शाम 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया।डीएमके अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि ने आज मंगलवार की शाम करीब छह बजे चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल में चिर निद्रा में सो गये। वे विगत करीब दस दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और कई दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उनके महत्वपूर्ण अंगों की क्षमता अवरोधित होने लगी थी। हॉस्पिटल के बुलेटिन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। अस्‍पताल ने अपने बयान में कहा कि डॉक्‍टर्स और नर्सों ने उन्‍हें बचाने की भरपूर कोशिश की, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गई। कावेरी हॉस्पिटल के बाहर उनके समर्थकों को भयंकर भीड़ है जो बढ़ती जा रही है। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि करुणानिधि के समर्थक उन्हें प्यार और सम्मान से कलैनर नाम से भी बुलाते थे। तमिल फिल्म जगत में उन्होंने कई फिल्में भी लिखी। सात दशक पहले पेरियार से प्रभावित होकर ब्राह्मण विरोधी आंदोलन के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरु किया था । करुणानिधि तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री के साथ ही 60 वर्षों तक लगातार विधायक रहे।वे 1957 से चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने सभी 13 चुनाव जीते थे। उन्हें भारतीय राजनीति का एक अजेय विधायक कहा जाता रहा है। उनके निधन से मर्माहत फिल्म एसोसिएशन ने अगले दो दिनों तक तमिलनाडु में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है।

Views: 48

Leave a Reply