ओडीएफ! जागरुकता हेतु स्वच्छता संकल्प रथ रवाना

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 02 अगस्त 2018। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर में जनपद को दो अक्टूबर, 2018 तक खुले में शौचमुक्त करने के लिए तथा स्वच्छ
सर्वेक्षण, 2018 व बृहद स्वच्छता अभियान के परिप्रेक्ष्य में नुक्कड़ नाटक, लोक संगीत/क्षेत्रिय लोकगीत, आदि का कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कराने के सम्बन्ध में प्रदर्शन किया गया, जिसमें कई क्षेत्रों के उपस्थित कलाकारों ने अपनी अपनी कलाओ का प्रदर्शन भी किया। सीडीओ ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डो में शौचालय के उपयोग हेतु जागरूकता, स्वच्छता व स्वास्थ्य हेतु गीत-संगीत , लोकगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनपद के सभी विकास खण्डो में एक-एक टीमें भेजी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम से चयनित कुल-16 टीमो के प्रदर्शन से संतुष्ट होते हुए सभी 16 टीमों को स्वच्छता संकल्प रथ के साथ जनपद के समस्त विकास खण्डो में रवाना किया गया । उन्होने बताया कि गाॅवो में घूम-घूम कर खुले में शौच से मुक्त के बारे में प्रचार प्रसार करके उन्हे शौचालय बनवाने के लिए
प्रेरित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि माह
सितम्बर, 2018 तक किसी भी दशा में लक्ष्य के सापेक्ष जपनद गाजीपुर को हर
हाल में गाॅव को (ओ.डी.एफ) खुले में शौच से मुक्त कराना है।
.

Views: 25

Leave a Reply