वृक्षारोपण! उद्यान विभाग देगा अनुदान, करेगा पौधे की देखभाल

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 02 अगस्त 2018। पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण को गति देने के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने आज रेवतीपुर ब्लाक के मेंदनीपुर गांव पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।

सीडीओ ने किसानों से कहा कि आप फलदार वृक्षों के पौधे लगाएं। उद्यान विभाग न सिर्फ अनुदान राशि देगा बल्कि तीन साल तक उन पौधों की देख-रेख के साथ साथ दवा छिड़काव सहित खाद-पानी का भी इंतजाम करेगा। उन्हें बताया गया कि गांव के किसान बालेंदु शेखर सिंह के यहां एक हेक्टेयर भूमि में अमरूद के 278 पौधे लगे हैं। इनके अतिरिक्त गांव के मंदिर परिसर में भी 20 आम, एक जामून व एक नींबू के पौधे रोपित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि गाजीपुर में पौधरोपण के तय लक्ष्य के सापेक्ष 60 फीसदी कार्य की पूर्ति हो चुकी है। दो अक्टूबर तक यह काम शत-प्रतिशत पूरा हो जाएगा। इसी क्रम में सीडीओ ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांच के बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछताछ की । विद्यालय की चाक चौबन्द व्यवस्था देख उन्होंने ग्राम प्रधान दीपक सिंह को शाबाशी दी और विद्यालय के चारों तरफ वृक्षारोपण करने की सलाह दी। ग्राम प्रधान द्वारा उनसे विद्यालय की चहारदीवारी बनवाने की मांग पर उन्होंने विद्यालय की चाहरदीवारी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Views: 36

Leave a Reply