शॉर्ट वेब फिल्म ! राष्ट्रपति भवन में रखी गई पीएम मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग

नई दिल्ली, 24 जुलाई 2018। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों का डंका देश के बाहर विदेशों में भी बज रहा है। उनके कार्यों से प्रभावित होकर उनपर शार्ट बेव फिल्म का निर्माण किया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे डायरेक्टर मंगेश हदावले द्वारा मोदी के बचपन पर तैयार फिल्म “चलो जीते हैं” का प्रदर्शन आज शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में किया जा रहा है । फिल्म में मुख्य भूमिका चाइल्ड आर्टिस्ट धैर्य दर्जी ने अदा की है।
इस 32 मिनट की शॉर्ट फिल्म में मोदी जी के जिंदगी के शुरूआत की कहानी है।
इसमें आजादी के बाद का समय दिखाया गया है कि कैसे देश में होने वाली घटनाओं ने एक बालक के मन में छाप छोड़ी और उसे कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। फिल्म निर्माता हदावले का कहना है कि मेरा बच्चों के साथ स्पेशल बॉन्ड रहा है इसलिए ऐसी कहानियां मुझे आकर्षित करती हैं। जानकारी के अनुसार 32 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग वडोदरा में हुई है. मूवी को 29 जुलाई को रात 9 बजे डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

Views: 21

Leave a Reply