पूर्ण मान्य हैं मुक्त विश्वविद्यालयी डिग्रियां – प्रो.कामेश्वर

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),15 जुलाई 2018। मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्रियां पूरी तरह वैध हैं और इनकी सहायता से भी नौकरियां प्राप्त की जा सकती है। यह महज भ्रांति हैं कि ओपेन यूनिवर्सिटी की डिग्री का कोई महत्व नहीं है। उक्त वक्तव्य राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय , इलाहाबाद के कुलपति प्रो.कामेश्वर सिंह ने रविवार को पीजी कॉलेज के टेरी सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में व्यक्त किया। “मुक्त शिक्षा की चुनौतियां” विषयक आयोजित कार्यशाला में प्रो.सिंह ने कहा कि सच्चाई यह है कि परंपरागत शिक्षा देने वाली यूनिवर्सिटी के रिजल्ट की तुलना में ओपेन यूनिवर्सिटी के रिजल्ट का औसत काफी कम होता है अर्थात इसकी परीक्षा कठिन होती है। समाज की भ्रान्तियों को दूर करते हुए प्रो.सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्री के जरिये किसी भी देश में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। कॉलेज के प्रबन्धक एवं प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालयों के योगदान कहीं से कमतर नहीं हैं। मुक्त विश्वविद्यालयों ने उन लोगों को उच्च शिक्षा का मौका दिया है , जो नियमित कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समभ्य समाज की रक्षा करता है। कार्यशाला में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के वाराणसी परिक्षेत्र के करीब 200 अध्ययन केंद्रों के समन्वयक व प्राचार्य गणों के साथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. आरपीएस यादव, डॉ. सीके सिंह, बालेश्वर सिंह, समर बहादुर सिंह, डॉ. शिवकुमार, डॉ. बृजभान सिंह बघेल, मीडिया प्रभारी अमितेश सिंह, शरद पाल, अनिल पांडेय, बालेश्वर विक्रम आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विनय कुमार दूबे ने किया।

Views: 45

Leave a Reply