थाईलैंड रेस्क्यू ! गुफा से सुरक्षित निकले छः खिलाड़ी, अन्य को निकालने में जूटी

नई दिल्ली, 08 जुलाई 2018। थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में 23 जून से फंसे खिलाडियोंं और उनके फुटबॉल कोच को बाहर निकालने के प्रयास में आज सफलता मिली जब गोताखोरों ने कड़ी मेहनत करते हुए 6 खिलाडियों को सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली। स्रोतों से मिल रही जानकारी के अनुसार 6 बच्चों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि 5 खिलाड़ी और एक कोच गुफा के अंदर अब भी फंसे हुए हैं। गुफा से निकाले गए खिलाडियों को स्वास्थ्य जांच हेतु एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।आशा की जा रही है किआज शाम तक गुफा में फंसे सभी खिलाडियों व कोच को बाहर निकाल लिया जाएगा।बचाव अभियान के प्रमुख नारोंगसाक असोतानाकोर्न ने यह जानकारी दी।रेस्क्यू में 8 देशों के एक्सपर्ट लगे हुए हैं जिसमें थाईलैंड नेवी के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और यूरोप एवं एशिया के अन्य हिस्सों से भी गोताखोर शामिल हैं। प्लान के मुताबिक ये गोताखोर गुफा के अंदर पहुंच रहे हैं और वहां से दो गोताखोरों की मदद से एक व्यक्ति को बाहर निकाला जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि ‘वाइल्ड बोर्स’ नाम की यह फुटबॉल टीम गुफा में 23 जून से फंसी है। ये लोग अभ्यास के बाद घुमने के लिए वहां गए थे और भारी मानसूनी बारिश की वजह से गुफा में काफी पानी भर जाने के बाद वहीं फंस गए। समूची टीम के गुफा में फंसने से थाईलैंड के अधिकारी लगातार टीम के लोगों को बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस बीच, पहाड़ में 100 से अधिक छेद किये गये हैं ताकि निकलने का एक अन्य मार्ग ढूंढा जा सके और टीम डूबी सुरंग में और अंदर जाने को बाध्य न हो।उल्लेखनीय है कि 23 जून को वाइल्ड बोर्स नाम की टीम ने फुटबॉल मैच खेला और फिर मनबहलाव के उद्देश्य से साइकिल रेस लगाते हुए टीम गुफा तक जा पहुंची थी और बरसात के कारण वहीं फंस गयी।गुफा में फंसी 13 जिदंगियों में 12 फुटबॉल खिलाड़ी और एक कोच हैं।

Visits: 42

Leave a Reply