टी-20 सीरीज! भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से दी मात

नई दिल्ली, 09 जुलाई 2018 । ब्रिस्टल में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच कल रविवार को तीसरे व निर्णायक टी-20 मैच में भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक नाबाद 100 रनों की बदौलत इंग्लैंड को सात विकेट से हरा कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम की टी-20 में यह लगातार छठी सीरीज जीत है।
इससे पूर्व टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सर्वाधिक 67, बटलर 34, हेल्स 30 व बेयरेस्टो 25 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 198 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर्स में 38 रन देकर 4 विकेट झटके। साथ ही सिद्घार्थ कौल ने दो तथा उमेश यादव व चाहर ने एक-एक विकेट लिया ।
इसके उपरांत इंग्लैंड द्वारा दिए गए 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी भारतीय टीम ने आसानी से 8 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया।
शुरुआती दौर में टीम को पहला झटका शिखर धवन (5) के रूप में लगा। उन्हें विली ने चलता किया। इसके उपरांत बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 19 ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 5.1 ओवर्स में 62 रन पहुंचा तभी केएल राहुल पांचवें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाया और फिर दूसरी गेंद पर भी जबरदस्त शॉट लगाया, पर तेज दौड़ लगाते हुए क्रिस जॉर्डन ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक उन्हें चलता किया। इस दरम्यान दूसरे छोर पर रोहित शर्मा लगातार टिके रहकर 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 16वां अर्धशतक था। तीसरे विकेट के लिए रोहित और कप्तान कोहली 47 के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन 15वें ओवर में विराट कोहली जोर्डन को उनकी बॉल पर कैच दे बैठे। इसके बाद बल्लेबाजी पर हार्दिक पंड्या नाबाद 14 बाॅॅॅल 33 रन ने रोहित के साथ टीम को रफ्तार दी। पंड़या ने छक्का मारकर टीम को जीत दिला दी। अपने शानदार प्रदर्शन में रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 56 बॉल का सामना करते हुए 11 चौके व 5 छक्के जड़े। इसी प्रकार कोहली ने 29 बॉल पर 2 चौके व 2 छक्के तथा पंड्या ने 14 बॉल पर चार चौके व दो छक्के जड़े।
मैन ऑफ द मैच व सीरीज रोहित शर्मा बने।

Visits: 46

Leave a Reply