फीफा विश्वकप-! फ्रांस ने उरुग्वे को पीट सेमीफाइनल में पहुंचा

नई दिल्ली, 07 जुलाई 2018। शुक्रवार को फीफा विश्व कप 2018 में क्वार्टर फाइनल मैचों की शुरुआत हुई । फुटबॉल का पहला क्वार्टर फाइनल मैच फ्रांस व उरुग्वे के मध्य खेला गया। इस प्रतिष्ठित मैच में फ्रेंच टीम ने उरुग्वे को 2-0 से हरा सेमीफाइनल में पहुंच गयी। फ्रांस ने 12 वर्षों बाद फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है। फीफा विश्व कप 2018 के इस क्वार्टर फाइनल मैच में उरुग्वे की टीम को पहले ही एक बड़ा झटका लगा था जब उनके स्टार खिलाड़ी व राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल करने वाले एडिनसन कवानी चोट के चलते बाहर हो गये थे। फ्रांस और उरुग्वे के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहले हाफ का अंत फ्रेंच टीम आगे रही जिसनें 40वें मिनट में रफाएल वरान ने एक शानदार हेडर गोल के जरिए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी । दूसरे हाफ में फ्रेंच टीम पूरी तरह से उरुग्वे के डिफेंस पर हावी रही और 61वें मिनट में स्टार फ्रेंच खिलाड़ी एंटोइन ग्रीजमेन ने एक शॉट गोल की तरफ दागा, जिसे रोकने हेतु उरुग्ले के गोलकीपर झपटा और अपने पंजों से गेंद को बाहर मारने का प्रयास किया पर गेंद उनके हाथों से होती हुई गोल के अंदर चली गई और फ्रेंच टीम को 2-0 की बढ़त मिल गई। यह 2-0 की ये बढ़त मैच के अन्त तक बरकरार रही और फ्रेंच टीम ने 2006 के बाद फिर से अंतिम-4 में जगह बना ली ।वह 2006 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचे थे लेकिन वहां इटली की टीम ने उन्हें मात दे दी थी। इस बार उनका छठा विश्व कप सेमीफाइनल होगा। फ्रांस ने अब तक एक ही बार फीफा विश्व कप का खिताब जीता है और ये मौका 1998 में आया था जब वे मेजबान भी थे।

Visits: 28

Leave a Reply