धमकी! लश्करे तैयबा ने दी रेलवे स्टेशन उड़ाने की

लखनऊ ( उत्तर प्रदेश ), 06 जून 2018 । आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मिली कथित चिट्ठी में उत्तर प्रदेश में कुछ प्रमुख धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों पर विस्फोट की धमकी दिये जाने के बाद प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर चेतावनी जारी कर दी गयी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कथित पत्र आतंकवादी संगठन के कमांडर मौलाना अंबू शेख ने भेजा है। उन्होंने बताया, ‘‘उत्तर रेलवे, नई दिल्ली को यह पत्र 29 मई को मिला था। इसे कथित तौर पर लश्कर के कमांडर मौलाना अंबू शेख ने भेजा है। इसमें प्रदेश के सहारनपुर और हापुड़ रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गयी है।’’ उन्होंने बताया कि पत्र में लिखी बातों के मद्देनजर प्रदेश में पुलिस को सचेत रहने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि पत्र में कुछ अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी विस्फोट की धमकी दी गयी है।उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन की इस कथित चिट्ठी में प्रदेश के दो प्रसिद्ध मंदिरों… कृष्ण जन्म भूमि (मथुरा) और काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी) में 8-10 जून के बीच विस्फोट करने की धमकी दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि धमकियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया हैं उन्हें कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि संवेदनशील स्थानों पर किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

साभार – एएनएस

Visits: 31

Leave a Reply