सीबीएसई  रिजल्ट! चार परीक्षार्थी संयुक्त रूप से बने  टॉपर 

लखनऊ(उत्तर प्रदेश) , 29 मई 2018।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आज जारी 10वीं के परीक्षा परिणामों के अनुसार 86.7 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के छात्र प्रखर मित्तल, यूपी के शामली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्रीलक्ष्मी , बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल ने 500 में 499 अंक प्राप्त किया है और चारो लोग टापर घोषित किये गये हैं। इस परीक्षा में तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 99.6 फिसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ,जबकि दूसरा स्थान चेन्‍नई के नाम रहा जहां 97.37 फीसदी तो तिसरे स्थान पर अजमेर का नाम रहा जहां 91.86 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं।इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 88.67 प्रतिशत छात्राएं तथा 85.32 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2018 से आरम्भ की थी। देशभर के 4453 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी ,जिसमें 16.38 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 9,67,325 लाख छात्र व 6,71,103 छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

** गाजीपुर से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दस की आज घोषित परीक्षाफल में जिले में के शाहफैज पब्लिक स्कूल की छात्रा सलोनी राय ने 600 में 587 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। सलोनी राय ने 97.83 प्रतिशत प्राप्त किये है तो वहीं पूजा चतुर्वेदी ने 97 प्रतिशत, अनुष्का ने 96.83 प्रतिशत अंंक प्राप्त किये हैंं। शाहफैज पब्लिक स्कूल की इन छात्राओं ने जिले में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया हैै। शाहफैज के विवेक कुमार यादव 96.5, हर्षित राय 96 प्रतिशत, विशाल कुमार यादव 95.66 प्रतिशत, शिवानी 95.55 प्रतिशत, शारा युनूस 95.33 प्रतिशत, राहुल 96.83 प्रतिशत तथा नेेेहा यादव ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इसी प्रकार सनबीम की छात्रा प्रिती गौतम ने 96.16 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद की छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया , तो आदित्य विक्रम सिंह ने 96.5, अवनी अग्रवाल 95.6 , अमन मलहोत्रा 95 , शिवांशी सिंह 94.16, अक्षिता श्रीवास्तव 93.16, अमन गुप्ता 93.66 , अदिती राय 91 , अनन्या सिंह 91.6 व प्रशान्त राय ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। माउंट लिटेरा जी स्कूल के छात्रा जया गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्तं किया। हनी शर्मा 93 प्रतिशत, अनुष्का सिंह 88 प्रतिशत अंक प्राप्त् किये है। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशी अग्रवाल ने.94.8 प्रतिशत, स्मि‍ता मौर्या ने 94.2 प्रतिशत, शिवम पांडेय 94.2 प्रतिशत, हिमांशू राय 92 प्रतिशत तथा पवन कुमार 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। शिक्षाविदों, वुद्धिजीवियों, शिक्षकों तथा जनपद वासियों ने अपने भावी कर्णधारों केे प्रति हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Visits: 52

Leave a Reply