सनसनी! अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने की खुदकुशी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) , 29 मई 2018 । आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल का खुलासा करने वाले एटीएस के तेज तर्राक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी राजेश साहनी ने आज अपरान्ह करीब एक बजे गोमती नगर स्थित एटीएस मुख्यालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।अचानक घटी इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी।गोली की आवाज से जब पुलिस कर्मी अन्दर गये तो अंदर साहनी का मृत शरीर देख हतप्रभ रह गये। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। साहनी के आत्महत्या की सूचना पर एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार, एसएसपी दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गये। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका । उल्लेखनीय है कि राजेश साहनी साल 1992 में पुलिस सेवा में आए थे। वह साल 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए थे।
उन्होंने कई बड़े ऑपरेशन को सफलता से अंजाम देकर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था। अभी गत सप्ताह ही उन्होंने आईएसआई एजेंट रमेश सिंह को पिथौरागढ़ से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल का खुलासा करने वाले एडिशनल एसपी राजेश साहनी 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी रहे। जो उत्तर प्रदेश पुलिस के बेहतरीन अधिकारियों में एक थे। साहनी ने आत्महत्याा क्यों और किन परिस्थितियोंं मेेंं की ? पुलिस इसकी हर पहलू के आधार पर जांच कर रही है। इसकी गुत्थी सुलझाने मेेंं पुलिस महकमे के आला अधिकारी जुटे हुए हैं।

Visits: 74

Leave a Reply