पर्यटक आवास गृह ! हरिद्वार में योगी आदित्यनाथ ने रखी आधार शिला

हरिद्वार (उत्तराखंड),28 मई 2018।
# उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सोमवार को हरिद्वार में अलकनंदा होटल के पास उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम द्वारा इकतालीस करोड़ की लागत से बनने वाले सौ कमरों के पर्यटक आवास गृह की आधारशिला रखी। भूमि पूजन के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सबेरे आठ बजे योगी ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर दुध से अभिषेक किया जिसमें कई पुरोहितों ने गंगा पूजन संपन्न कराया। इस दौरान यूपी की कबीना मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी शामिल हुई।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के स्वामित्व वाले अलकनंदा होटल को फरवरी में उत्तराखंड को सौंपा गया था। अपने सम्बोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
उत्तराखंड सरकार के प्रयास से रिकार्ड संख्या में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है। इसमें उत्तर प्रदेश की सहभागिता अधिक है। कहा कि यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। अब दोनों राज्य मिलकर इस विवाद का समाधान निकालेंगे।

Visits: 36

Leave a Reply