सम्मान ! मुख्यमंत्रीे के हाथों सम्मानित होकर चहके मेधावी छात्र छात्राएं

लखनऊ(उत्तर प्रदेश), 29 मई 2018। राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित ‘मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2018’ समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता बल्कि कठिन परिश्रम और लगन से ही कामयाबी पायी जा सकती है।उन्होंने छात्र छात्राओं से तनाव मुक्त होकर परिश्रम करने की सीख दी।कहा कि यह समारोह वास्तव में युवा पीढ़ी को सम्मानित कर उनकी ऊर्जा बढ़ाने का कार्य है।छात्राओं की कामयाबी पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। प्रदेश मेरिट में 35 छात्र जबकि 62 छात्राएं हैं। यह साबित करता है कि बालिकाएं बालकों से ज्यादा मेहनती हैं और यदि उन्हें मौका दिया जाए तो वे राष्ट्र को नई दिशा दे सकती हैं। कहा कि अति पिछड़े जिले फतेहपुर के छात्र ने टॉप किया है ,जो साबित करता है कि मनुष्य परिश्रम से असंभव को संभव बना सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं मेंं अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने वाले छात्र छात्राएं खुशी से लवरेज रहे।

Visits: 53

Leave a Reply