फर्जी डिग्री के बल पर नौकरी करनेवाले एक दर्जन शिक्षक बर्खास्त

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),19 अप्रैल 2018।बाबा भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालयआगरा से फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में आगरा विश्वविद्यालय से कुछ लोगों ने बीएड की फर्जी डिग्री के बल पर सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। इस मामले में दो वर्षों से उच्च स्तरीय जांच चल रही थी। अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी के पत्र पर जिले में तैनात ऐसे 12 सहायक शिक्षकों की सेवा बीएसए ने समाप्त कर दी। अपर पुलिस महानिदेशक एसआईटी ने अपने पत्र में डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से बीएड सत्र 2005 में फर्जी अंक तालिका हासिल करने वालेे छात्रों की सूची बहराइच बीएसए कार्यालय को भेजी थी। बीएसए डा. अमरकांत ने बताया कि आरोपों का परीक्षण कराया गयाऔर नौकरी कर रहे सहायक शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दी गई परन्तु उन्होंने कोई ठोस आधार व अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया।

Views: 15

Leave a Reply