सपा – बसपा प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की कर रही साजिश 

बलिया (उत्तर प्रदेश),19 अप्रैल 2018। जिले के नौरंगा ग्राम में एक सभा को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा ने सपा , बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार सूबे को विकास की तरफ ले जा रही है। लेकिन विपक्षी दलों को सूबे में शांति रास नहीं आ रही इसीलिए वे प्रदेश में दंगे और अशांति की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने सपा तथा बसपा को सत्ता के भूखे एवं अवसरवादी बताते हुए कहा कि बिपक्षी दल योगी सरकार को बदनाम करने के लिए क्षेत्रवाद तथा धर्म के नाम पर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने की साजिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व असहिष्णुता एवं भेदभाव का आरोप लगाकर पुरस्कार वापसी कर मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी, उसी तर्ज पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को कमजोर साबित करने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व एकजुट होकर विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं ।उनके लोग प्रदेश में जातिवाद, धर्म एवं क्षेत्रवाद के नाम पर जनता को बांटने का कार्य कर रहे हैं। ये दल दलित एवं पिछड़े वर्गों को भड़का कर लड़ाना चाहते हैं। उन्होंने सपा एवं बसपा के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि जो दल एक-दूसरे को गुंडा और गुण्डी से सम्बोधित करते थे, वे आज भाजपा के डर से एकजुट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता हर बात समझ रही है और समय आने पर इसका माकूल जबाब देगी।

Views: 19

Leave a Reply